उम्मीद: सुमित्रा कालेज में शुरू हो सकती है एमए की पढ़ाई

0
530

बक्सर खबर।(18nov):  डुमरांव के इकलौते महिला कालेज में एम ए की पढ़ाई शुरू हो सकती है। इसके लिए आज सोमवार को शासी निकाय की बैठक हुई। सदस्यों ने आधा दर्जन विषयों में यह सुविधा प्रारंभ करने का प्रस्ताव पारित कर अनुमति के लिए विश्व विद्यालय को भेजा। बैठक की अध्यक्षता डुमरांव एसडीएम हरेन्द्र राम ने की। उन्होंने कहा कि डुमरांव में पीजी की पढ़ाई बहुत जरूरी है। खासकर छात्राओं के लिए पीजी की पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। जबकि हर साल सैकड़ो की संख्या में छात्राएं यहां के कालेजों से स्नातक करती है। लेकिन पीजी की पढ़ाई नहीं होने से उन्हें मन मसोस कर रहना पड़ता है।

इसी बात को ध्यान में रख कालेज प्रबंधन के आग्रह पर सुमित्रा कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने इस कालेज में इतिहास, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, जन्तु विज्ञान व भूगोल विषय में पीजी की पढ़ाई की आवश्यकता बतायी। जिस पर निकाय ने ध्वनि मत से मुहर लगाते हुए यूनिवर्सिटि को पत्र प्रेषित किया गया। बैठक में शिक्षाविद् डा धीरेन्द्र कुमार सिंह, डा दिनेश सिंह, विश्वविद्यालय के यूआर डा निखिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे। सूत्रों की माने तो पीजी की पढ़ाई डीके कालेज में भी नहीं होती। एमवी कालेज में चार विषय की पढ़ाई होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here