शिव मंदिर में भीषण चोरी, दान पेटी तोड़ नकदी समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

0
447

– मंदिर के पुजारी ने दर्ज कराई शिकायत, डेढ़ लाख का सामान गायब
बक्सर खबर। नया भोजपुर के ऐतिहासिक झरनेश्वर नाथ शिव मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी की है। घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार की सुबह मंदिर के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली। इस मामले में पुजारी अजय मिश्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नया भोजपुर ओपी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार चोर मंदिर के पिछले दरवाजे से अंदर आए। इसके लिए उन्होंने कुछ ग्रील को भी काटा है। गर्भगृह के गेट का ताला तोड़ उसमें रखें 25 जोड़ी झाल, बाजा, पांच सेट माइक, स्टैंड, पूजा तथा भंडारे के बर्तन व गर्भगृह के बाहर गलियारे में लगाए गए दान पेटी को तोड़ नकदी की चोरी की है।

मंदिर के मुख्य प्रबंधक राम बचन यादव ने बताया कि दान पेटी में 50 हजार से अधिक नकदी होगी। जबकि चोरी गए सामानों की कीमत एक लाख रुपए के आसपास है। उन्होंने बताया कि छह सात महीने पहले भी चोरों ने दान पेटी तोड़ रुपए चुराए थे। मंदिर में चोरी की यह दूसरी वारदात है। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा मंदिर के पिछले हिस्से में लगे ग्रिल के चार छड़ों को भी काटा गया है। जबकि पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में चोरों का एक कपड़ा, छेनी तथा कुछ अन्य सामान भी छूट गया है। गौरतलब है कि झरनेश्वर शिव मंदिर की स्थापना राजा भोज ने करवाई थी। नया भोजपुर डुमरी पथ के किनारे कोलीया ताल नदी के तट पर स्थित इस मंदिर के आस पास आबादी भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here