‌‌‌नियाजीपुर में आयोजित हुई घुड़दौड़, मोतिहारी का घोड़ा रहा प्रथम

0
687

-27 को खेलकूद व 28 को दंगल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर में गुरुवार को राज्य स्तरीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें तीन श्रेणी के घोड़ों की रेस हुई। प्रथम वरियता वाली प्रतियोगिता में मोतिहारी के रहने वाले सैयद फरहान अहमद के दो घोड़े प्रथम और द्वितीय आए। आयोजन समिति के अनुसार महावीर पूजा समिति नियाजीपुर प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के मौके पर यह आयोजन कराती है। इस बार की प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 70 घोड़ों ने इसमें भाग लिया।

प्रथम वरीयता में प्रथम स्थान – सैयद फरहान अहमद (एकता एक्सप्रेस ) रानी कोठी मोतिहारी, सवार- मेधु ने शिल्ड पर कब्जा जमाया। द्वितीय स्थान -सैयद फरहान अहमद का ही घोडा सवार जय हिन्द। तृतीय स्थान – विवेका पहलवान बिहार केसरी लदमा मोकामा के सवार शंभू ने प्राप्त किया शिल्ड। इसके साथ ही नाकंद घोड़ों की रेस हुई। जिसमें प्रथम स्थान – हरेंद्र यादव सवार साधु,ढेकुली बलिया। द्वितीय स्थान-तारकेश्वर पटेल सवार गोलु सेमरा, गाजीपुर। तृतीय स्थान – रामएकबाल यादव का घोड़ा, सवार हरेन्दर यादव मिश्रवलीया, बक्सर।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

इसके अलावा दो दांत वाले घोड़ों की रेस हुई। जिसमें प्रथम स्थान – अमोद प्रियदर्शी सवार नितेश सिवान। द्वितीय स्थान-  संजय सिंह सवार नवीन संकरी रामनगर हसन बाजार। तृतीय स्थान – चरण यादव सवार मकाउ वाराणसी ने अपने-अपने शिल्ड पर कब्जा जमाया। इस महोत्सव में आज के मुख्य अतिथि विवेक पहलवान लदमा मोकामा व सुभाष राय वैशाली, अजय सिंह साथ बक्सर के साथ समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, अभय शंकर पाठक, डा नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक (मंच संचालक), मार्कण्ड पाठक, हरेन्दर पाठक, संजय पाठक, जनमेजय पाठक, जगी पाठक, शंभू खरवार, धनजी पाठक, प्यारेलाल प्रसाद, परशुराम पाठक, सुरेंद्र पाठक, भोला ओझा, कमल सिंह, अभिषेक मिश्रा, गिरिश कुमार राय आदि शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। पत्रकार अनीष पाठक के अनुसार यहां 27 को खेलकूद व 28 को कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जिसमें कई राज्यों के नामी पहलवान शामिल होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here