22 को ब्रह्मपुर में आयोजित होगी घुड़दौड़ प्रतियोगिता

0
134

-तैयारी के लिए ब्रह्मपुर नगर पंचायत ने बुलाई बैठक
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर के विख्यात पशु मेले में 22 फरवरी को समापन पूर्व घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह पुरानी परंपरा है। जिसके तहत इस वर्ष भी ऐसा किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए सोमवार को अपराह्न चार बजे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक बुलाई गई। ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान में लगे फाल्गुनी पशु मेला के कार्यालय में चेयरमैन सुमन देवी एवं प्रतिनिधि राकेश महतो की अध्यक्षता में इसकी कार्यवाही हुई। सबसे पहले प्रतियोगिता में भाग लेने वाले घुड़सवार एवं व्यापारियों को बुलाया गया। उनके द्वारा दिए गए रेसर घोड़ा का नाम, घोड़ा मालिक का नाम और घुड़सवारों का नाम नोट किया गया।

इस बैठक में सर्वसम्मति से रेस के लिए सात रेफरी सुधीर सिंह, रंजीत लाल, रजनीकांत चौबे, संजय दुबे, भुनेश्वर तिवारी, शिव जी मिश्रा, जगदेव खान को नियुक्त किया गया। इन सभी रेफरी के द्वारा बताया गया कि घोड़े की चाल की प्राथमिकता दी जाएगी। यह रेस पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। मुख्य रूप से उपस्थित लोग दामोदर यादव, बीकू सिंह, संजय यादव, गुप्तेश्वर यादव, शिवशंकर यादव, वार्ड पार्षद निधि सुनील साह, धीरज अकेला, पिंटू सिंह, मंजूर अहमद, पप्पू यादव, दिलीप तुरहा, बसंत नट रहे। सबने कहा कि रेस में रेफरी का निर्णय सर्वमान्य होगा। त्रिपाठी, राजीव सिंह, हरेराम सिंह, वंश नारायण यादव, सरफराज खान, गोरख यादव, संजय सिंह, डम डम राय, हीरा यादव, अरुण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here