-बीएमपी-4 के मैदान में होगा आयोजन
बक्सर खबर। जिले के पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए अच्छी खबर है। पुलिसिंग के दौरान उत्पन्न हुए तनाव को दूर करने के लिए विभागीय स्तर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यहां खेलकूद के साथ घुड़दौड़ भी होगी। रविवार अर्थात 23 फरवरी को डुमरांव के बीएमपी चार के खेल मैदान में होगा। जिसमें स्वयं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी उपस्थित रहेंगे। तैयारी का जायजा लेने के लिए बक्सर के एसपी यूएन वर्मा और बीएमपी के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
एसपी वर्मा ने बताया सरकार के स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद इस तरह का आयोजन हो रहा है। स्वयं डीजीपी महोदय विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ती पत्र प्रदान करेंगे। घुड़दौड़ के लिए आरा से अश्वरोही दल यहां पहुंच रहा है। डुमरांव के डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया जा रहा है। जिसमें सभी लोग शामिल होंगे। सभी प्रतिभागी सारा तनाव भूलकर कार्यक्रम का आनंद लेंगे। इस तरह के आयोजन से जवानों का उत्साह भी बढ़ेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा। कार्यक्रम साढ़े दस बजे दिन से प्रारंभ हो जाएगी।