-तत्काल दवा खरीदने के निर्देश, अस्पताल उपाधीक्षक से जवाब-तलब
बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने आज सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां ओपीडी में उन्हें काफी मरीज मिले। दवा वितरण का जायजा लिया तो पता चला बहुत ही दवाएं मरीजों को उपलब्ध नहीं हो रही। यह देख उन्होंने दवा पंजी का ब्योरा तलब किया। देखने पर दो खामियां उनमे सामने आई। ऐसी कई दवाएं हैं। जो उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों नहीं दी जा रहीं।
साथ ही बुखार की दवा पारासीटामोल स्टाक में नहीं है। यह देख जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह काफी नाराज हुए। उन्होंने तत्काल बुखार की दवा उपलब्ध करने के आदेश दिए। साथ ही दवा वितरण में पायी गयी कमी को देखते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक से जवाब तलब किया है। डीएम ने मौजूद चिकित्सकों से कहा आप सभी वर्तमान हालात को देखते हुए अस्पतालों में मुस्तैद रहें। लू अथवा बुखार से प्रभावित मरीजों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।