-निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के महदह गांव में अति पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं के लिए छात्रावास बन रहा है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को इसका निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अभिकर्ता को छात्रावास पर रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग लगाने का निर्देश दिया। साथ ही छात्रावास के परिसर में छायादार एवं फलदार पौधे लगाने को कहा। इसके उपरांत डीएम ने पंचायत स्थित महादलित बस्तियों का निरीक्षण करने गए।
नाली निर्माण, जल निकासी हेतू आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही टोले के लोगों से सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यो पर जानकारी भी ली। इसके अलावे सरकारी भवन के रंग-रोगन एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश डीएम दिया। डीएम के साथ उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया, विकास मित्र एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।