शहर के बाईपास रोड में खुला होटल एमजी रेजिडेंसी

0
1383

-पांडेय परिवार का नया प्रतिष्ठान, कम खर्च पर बेहतर सुविधा का वादा
बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड में नया होटल एमजी रेजिडेंसी खुल गया है। शनिवार को इसका विधिवत शुभारंभ पांडेय परिवार के मुखिया राजेन्द्र पांडेय ने किया। यह शहर का इकलौता ऐसा होटल हैं। जहां आपको कमरे के साथ, डाइनिंग हाल व ड्राइंग रुम भी मिलेगा। और शुल्क की अन्य होटल के अनुरुप। हालांकि इसके एमडी पवन कुमार की माने तो दूसरे होटल से कम शुल्क यहां देय होगा।

उन्होंने बताया हमारे दो फ्लोर पर तीस से अधिक कमरे हैं। कुछ विआइपी कमरो के साथ रसोई घर भी दिया गया है। अगर कोई ऐसा परिवार हो, सप्ताह भर के लिए तीर्थ क्षेत्र घूमने आया हो तो उसके लिहाज से भी कमरे बनाए गए हैं। जिसे आप दो और तीन कमरे का फ्लैट भी कह सकते हैं। अपने तरह का यह पहला होटल है। जहां आपको घर सा एहसास होगा। हर आधुनिक सुविधा भी इसमें उपलब्ध है। वातानुकूलित कमरों के अलावा ग्राहकों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी नि:शुल्क फाइव स्टार होटल की तरह मिलेगी।

पांडेय परिवार के मुखिया राजेन्द्र पांडेय व अन्य लोग

इस मौके पर पहुंचे शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी व भाजपा नेता प्रदीप राय ने भी इसके संचालक अनुराग पांडेय को इसके लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा शहर में अच्छे होटल खुलने से बाहर से आने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधा मिलती है और उससे शहर की शाख मजबूत होती है। यह होटल बाईपास रोड में काली मंदिर के समीप खुला है। इस मौके पर सदर विधायक संजय तिवारी, कृष्णानंद उर्फ छोटे सिंह, मुंडेश्वरी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर पीके पांडेय, श्रवण तिवारी, मनोज सिंह, मृत्युंजय सिंह, दीपक पांडेय, विजय पांडेय, कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडेय, अजय यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here