– कहीं चुनावी रंजिश में तो असमाजिक तत्वों द्वारा नहीं लगाई गई आग
बक्सर खबर। चौसा पशु मेला में गुरुवार की देर रात असमाजिक तत्त्वों द्वारा एक झोपड़ी व गुमटीनुमा दुकान में आग लगा दिया गया। जिससे दुकान में रखे हजारों रुपए के समान जलकर स्वाहा हो गया। हालांकि, आग कैसे लगी, किसने लगाई ये किसी को पता नहीं। गश्त में निकली मुफस्सिल पुलिस ने आग की लपटें की खबर पर अगल-बगल सोये लोगों को जगाया। तब लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। शुक्रवार की सुबह इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाए होती रही। जिसमे कुछ लोग चुनावी रंजिश बता रहे है।
हालांकि, दुकानदार द्वारा पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। गुरुवार की रात दुकान बंद कर वह घर चला गया। क्योंकि बुधवारी साप्ताहिक पशु मेले में व्यापारियों के चले जाने से बहुत कम लोग रहते है। लेकिन अहले सुबह ही सूचना मिली कि उसके दुकान के आग लग गई है। आग किसने और कब लगाई यह किसी ने नही देखा। जबकि, दुकानदार चाई गुप्ता द्वारा बताया गया कि आग लगाते तो मैंने नहीं देखा। लेकिन आग जानबूझकर लगाया गया है। लेकिन कौन और किसने आग लगाई इसकी जानकारी नहीं है। बता दे कि विगत सप्ताह में नगर-निकाय का चुनाव बीता है। नगर क्षेत्र मे सभी लोग नगर क्षेत्र से ही उम्मीदवार थे। हो सकता हो किसी के द्वारा चुनावी रंजिश के तहत उसके व्यवसाय में खलल डाला गया हो। हालांकि, आस-पास भी कई गुमटियां व दुकानें चलती हैं। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया की गश्ती की टीम आग कि लपटे देख मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि दुकानदार द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।अगर दुकानदार द्वारा शिकायत की जाती है तो पुलिस आगे की करवाई करेगी।