कितना सच कितना झूठ : हथियार के बल पर 75 हजार की लूट

1
632

– चालक ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
बक्सर खबर। नया भोजपुर ओपी की सीमा में स्थित प्रतापसागर गांव के पास हथियार के बल पर चालक से कुछ लोगों ने 75 हजार रुपये लूट लिए। वारदात मंगलवार की शाम एनएच 84 पर ट्रक चालक के साथ हुई। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 75 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल तथा सोने का महाबीरी लाकेट लूट लिया गया है। पीड़ित उपेन्द्र यादव ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया है। आरोपियों का चरित्र पहले से संदिग्ध रहा है तथा उन पर अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इस वजह से पुलिस ने शिकायत ले ली है।

लेकिन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े लूट की घटना गले नहीं उतर रही। जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के कुशलपुर के रहने वाले ट्रक चालक उपेंद्र यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह अपने भाई राजेश यादव जो ट्रक मालिक भी हैं उनके साथ ट्रक नंबर यूपी 65 एआर 6351 लेकर एफसीआई बक्सर जा रहा था। प्रतापसागर मंदिर के पास पहले से खड़े गोलू यादव पिता नारायण यादव, चुन्नू यादव पिता सुभाष यादव, चंदन यादव पिता स्व सुखदेव यादव तीनों प्रताप सागर के तथा सिद्धिपुर के राजेश यादव पिता स्व कृष्णा यादव ने बीच सड़क पर ट्रक रुकवा

उसका शीशा तोड़ दिए तथा गोलू और चुन्नू मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा मारपीट करने लगे और गाड़ी में किस्त भरने के लिए रखे गए 75 हजार रुपए के साथ ही मेरा मोबाइल व गले से सोने का एक महावीरी लाकेट लूट भाग गए। स्थानीय सूत्रों की माने तो उस जगह पर ट्रक चालक से मारपीट हुई है तथा ट्रक के शीशे टूटे हैं। आरोपी पहले से संदिग्ध चरित्र के भी रहे हैं। बावजूद दिनदहाड़े लूट की वारदात पुलिस को नहीं पच रही है। नया भोजपुर ओपी के प्रभारी सुबोध कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के बयान पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि लूट की बात संदिग्ध लग रही है। वहा मारपीट की पुष्टि हुई है। वैसे पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here