राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए सैकड़ों मामले

0
166

-आपराधिक मामलों व बैंक मामलों का हुआ निष्पादन
बक्सर खबर। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मामलों की सुनवाई हुई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, बक्सर योगेश कुमार सागर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर धर्मेंद्र कुमार तिवारी एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूबेदार पांडे, सचिव, जिला बार एसोसिएशन गणेश ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि लोक अदालत जनता की अदालत है। इसमें हम एक दूसरे का सहयोग कर अपनी आपसी मनमुटाव को न्यायालय में न लाकर सौहार्दपूर्ण तरीके से समझौता कर अपने वादों को खत्म करते हैं। मौके पर सचिव जिला प्राधिकार बक्सर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कुल 14 पीठों का गठन किया गया है। इस दौरान कुल 855 मामलों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। जिसमें कुल आपराधिक मामले 214 का निष्पादन हुआ।

जिसमें चौबीस लाख दो सौ छियासठ रुपए की रिकवरी , एम ए सी टी के, इन्सुरेंस के कुल सात मामले जिसमे उनतीस लाख पाँच हजार एक सौ उनसठ रुपए के मामले का, एन आई एक्ट से संबंधित 08 मामले, मोटर वाहन दुर्घटनाओं के 07 मामले, जिसमें तीन लाख चौवन हज़ार एक सौ रुपए, revenue cases के 17 मामले, टेलीफोन से संबंधित कुल 16 मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें एक लाख 62 हजार 824 रुपये का समझौता किया गया। बैंक से संबंधित कुल 593 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें पांच करोड़ सात लाख छियालीस हजार पाँच सौ सोलह रुपये की राशि रिकवर की गई। सूचना के अनुसार आगामी लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here