– मृतक के भाई के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बक्सर खबर। गुस्से में पति ने पत्नी को लोहे की राड से मारा और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृत महिला रीमा देवी के भाई के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। पूछने पर नगर थाने की पुलिस ने बताया घटना रविवार की है। शहर के आई टी आई मैदान के समीप रहने वाले राहुल गुप्ता का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
उसने लोहे की राड से उसके सर पर मार दिया। घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन, रात के वक्त उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आज सोमवार को पीड़ित पक्ष ने इन बातों का उल्लेख करते हुए राहुल गुप्ता और उसकी बहन तथा एक अन्य के खिलाफ फर्द बयान दर्ज कराया है। हालांकि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी युवक राजपुर थाना के पिठारी गांव का रहने वाला है।