-फैली आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
बक्सर खबर। खाना बनाने के दौरान रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गई। भोजन बना रही युवती वहां से भाग खड़ी हुई। गैर का रिसाव बढ़ा और देखते ही देखते वहां आग भड़क उठी। लोग अभी उसे बुझाने की सोच ही रहे थे। तभी सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। लेकिन, इसमें कोई तहाहत नहीं हुआ है। अलबता ईट व कराकट से बनी झोपड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना रविवार देर शाम धनसोई गांव में हुई।
पूछने पर स्थानीय पत्रकारों ने बताया गांव के बाहर थी यह झोपड़ी। जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। दुर्गा मंदिर के पीछे गुड्डू साह रहते हैं। यह उन्हीं का बसेरा था। जहां देर शाम उनकी बेटी खाना बना रही थी। तभी यह हादसा हुआ। लेकिन, समय रहते वह झोपड़ी से बाहर निकल गई थी। लोगों ने इसकी सूचना धनसोई थाने को दी। वहां से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। जिसने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।