आग लगने से झोपड़ी राख, बचा ली गई वृद्ध महिला

0
1191

-घर में रखा सामान व पुरानी बाइक जली, मुआवजे की मांग
बक्सर खबर। चौसा नगर पंचायत स्थित नरबतपुर में गुरुवार की सुबह एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में रखा अनाज और एक पुरानी बाइक जल गई। झोपड़ी में सो रही महिला सबिता देवी को स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन लोगों ने कहा कि झोपड़ी के ऊपर मौजूद बिजली के तार से निकली चिंगारी के कारण आग लगी होगी। घटना के बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची। वार्ड पार्षद अशोक सिंह ने बताया कि सबिता देवी, जो झोपड़ी में अकेली रहती है। घटना के समय सो रही थी।

आग की लपटें देख पड़ोसियों ने शोर मचाकर उन्हें बाहर निकाला। हालांकि, झोपड़ी और उसमें रखा  सामान जल गया। अग्निकांड की वजह करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली के जले हुए तार को मिस्त्री द्वारा ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आग बुझा ली गई है और कोई हताहत नहीं हुआ है। पीड़िता के आवेदन देने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वार्ड पार्षद ने पीड़ित परिवार को सहायता के लिए चौसा के सीओ को सूचना दी है। बताया गया कि पीड़िता के पति 10 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण लापता है। सबिता देवी खेत में मजदूरी कर अपना गुजारा करती है और झोपड़ी में पुआल और अनाज रखती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here