प्रगति यात्रा की तैयारी के लिए अपर सचिव का पत्र जारी बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के तहत 15 फरवरी को बक्सर जिले का भ्रमण तय किया गया है। इस संबंध में अपर सचिव निशीथ वर्मा ने बक्सर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, जिससे कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित किया जा सके।
जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी आयोजन स्थल व्यवस्थित और सुरक्षित हों। मुख्यमंत्री इस दौरान सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे। कोई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित विभागों के अधिकारी समय पर उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। समीक्षा के मुख्य बिंदु पूर्व निर्धारित विषयों पर केंद्रित रहेंगे। जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव को पूर्व सूचना देकर आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करें। पत्र में मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि तय है जबकि, स्थल का जिक्र नहीं किया गया है।