आंगनबाड़ी के पदों को भरने में जुटा आई सी डीएस

0
1410

-51 सेविका और 24 सहायिकाओं का हुआ चयन, रीक्त पदों के बारे में जानें …
बक्सर खबर। आंगनबाड़ी में सेविका और सहायिका का चयन हो रहा है। जिले में जीन केन्द्रों पर रीक्तियां हैं उन्हें भरने की कवायद चल रही है। फिलहाल 51 सेविका और 24 सहायिकाओं का चयन हो चुका है। शनिवार को बाल विकास परियोजना विभाग की बैठक में जो आंकड़े सामने रखे गए। उनमें इनका जिक्र है। साथ ही रीक्तियों के बारे में भी बताया गया है। किस प्रखंड में कितने पद खाली हैं। यहां आप उसे देख सकते हैं।

समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई बैठक के दौरान सभी पर्यवेक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया था। उन्हें बताया गया मार्ग दर्शिका 2019 के निर्देशों के अनुरुप ही चयन प्रक्रिया को संचालित करना है। प्रथम आमसभा, द्वितीय आमसभा एवं विशेष आमसभा में निर्णय पूरा कर लिया जाना है। बैठक की अध्यक्षता कर रही तरणि कुमारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई है।

विभाग के इस दावे के इत्तर कुछ जगहों से शिकायत भी मिल रही है। पिछले सप्ताह ही इटाढ़ी के बिझौरा पंचायत के ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया। हमारे यहां आमसभा धांधली की बात उठी। चयन करने वाले बैठक छोड़ चले गए। गांव से दूर ले जाकर महिला वार्ड सदस्य से रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिया गया। और साथ खड़ा कर फोटो भी खींच ली। अगर ऐसी शिकायतें जिले से आ रहीं हैं। तो प्रशासन को चयन में पारदर्शिता का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही जरुरी दावा आपत्ती का निपटारा होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here