-डॉक्टर सुनील कुमार की देखरेख में चलेगा हॉस्पिटल
बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन इलाके में बुधवार को शील हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत राजगोपालाचार्य उपाख्य त्यागी जी ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। चरित्रवन में खुला यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है। जैसे आई सी यू व वेंटीलेटर जैसी सभी सुविधाएं यहां मौजूद हैं। इसके निदेशक डॉक्टर सुनील सिंह स्वयं आईसीयू एक्सपर्ट हैं। उनकी देखरेख में यह अस्पताल चलेगा। यहां हर तरह के रोग का उपचार एवं आपातकालीन सुविधा उपलब्ध होगी।
बुधवार को उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर सीएम सिंह, डा महेन्द्र प्रसाद, डा गांगेय राय, डा शैलेश राय, डा पीके पांडेय, डा एडी उपाध्याय, डा अनिल कुमार, डॉक्टर नीलम सिंह के अलावा अनुराग पांडेय, राजा पहवा, धीरज तिवारी, दिनेश जायसवाल, मंटू पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। इस बाबत बता करने पर डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि हमारे यहां सामान्य रोगी से लेकर गंभीर मरीज तक के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर अन्य प्रदेशों और दिल्ली से भी यहां बुलाए जाएंगे। हमारा प्रयास है, शहर को बेहतर सुविधा मिल सके।