– तीन जनवरी से होगा 15 से 18 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन
बक्सर खबर। नव वर्ष में अब युवाओं व किशोरों के लिए कोविड का टीका उपलब्ध होगा। प्रशासनिक सूचना के अनुसार टीकाकरण तीन जनवरी से प्रारंभ होगा। लेकिन, इसके लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिन युवाओं का जन्म 2007 में या उससे पहले हुआ है। वे इसका लाभ उठा सकते हैं।
प्रशासनिक सूचना के अनुसार जिले में 1 लाख 48 हजार 508 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। यहां यह भी जान लेना जरुरी है कि जिनको पहली डोज पड़ जाए। वे 28 दिन उपरांत दूसरी डोज जरुर लें। तभी टीके का चक्र पूरा होगा। वैसे प्रशासन ने सरकारी विद्यालयों में सेंटर बनाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है।