-आबादी वाले इलाके में इनका संग्रह हो सकता है घातक, प्रशासन लापरवाह
बक्सर खबर। दिवाली में पटाखे चलाने का पुराना प्रचलन है। लोग तरह-तरह के पटाखे चलाते हैं। और आम जन की रुचि को देख कारोबारी भी उंचे मूल्य पर पटाखे बेचते हैं। लेकिन, इस शौक व व्यापार के मध्य सुरक्षा कारणों पर ध्यान देना सबसे अहम है। सूचना है कि पटाखे बेचने वाले कई दुकानदार शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में इनका संग्रह कर रहे हैं। जो सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है। आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जिसको देखते हुए अब इनसे डर लगने लगा है। हालांकि प्रशासन इसके लिए जरुरी गाइडलाइन भी जारी करता है। अब तो शहर में अग्निशमन विभाग भी सक्रिय है। उसके द्वारा भी चेतावनी जारी की जाती है।
लेकिन, इस मर्तबा कोई विशेष एहतियात बरतने वाले निर्देश अभी तक सामने नहीं आए हैं। पहले इसके लिए अनुमंडल स्तर से अनुमति भी लेनी होती थी। लेकिन, इन सभी बातों को इस वर्ष दरकिनार कर कुछ कारोबारी शहर में बारूद का ढेर जमा कर रहे हैं। जो जान-माल के लिए कभी भी खतरा बन सकता है। अब दिवाली बहुत करीब है। ऐसे में प्रशासन द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाना। अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। पूर्व में देखा गया था कि सभी पटाखा दुकानदारों को अपने स्टाल के समीप पानी की बाल्टी अथवा आग बुझाने वाले संयंत्र रखने की हिदायत दी गई थी। मौजूदा वक्त में ऐसे निर्देश आवश्यक हैं। साथ ही शहर के मध्य स्टोर बनाने वालों पर विशेष नजर रखने की जरूरत भी।