बक्सर खबर। गंगा घाट तक जाने वाले रास्ते का अतिक्रमण प्रशासन ने ही कर रखा है। चौसा के नरबतपुर वार्ड संख्या दो में बहुत पहले अंबेडकर भवन बनाया गया था। जो गली के मध्य स्थित है। इसका विरोध करते हुए आज युवाओं ने चौसा दुर्गा मंदिर के पास चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। टायर जलाकर स्थानीय लोग विरोध करने लगे। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य कर्मी वहां पहुंचे।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया गया। प्रखंड कार्यालय में इसके लिए आवश्यक बैठक हुई। जिसमें आस-पास के लोगों के लोग भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया पहले रानी घाट तक जाने के लिए पन्द्रह फीट चौड़ा रास्ता था। गंगा घाट तक लोग आसानी से जाया करते थे। वाहन भी चले जाते थे। लेकिन, दस-पन्द्रह वर्ष पहले गली के अंतिम छोर पर अंबेडकर भवन बन गया। छठ व्रतियों को घाट तक जाने में परेशानी हो रही थी। सबकी सहमती से जर्जर हो चुके भवन को 4 फिट तक तोड़ने की बात हुई। यह भी तय हुआ कि आवश्यकता हुई तो भवन को दो मंजिला बना दिया जाएगा। बीडीओ की अध्यक्षता हुई बैठक के दौरान राजकुमार राम, राजेश चौधरी, जय नारायण राम, बंश नारायण, प्रमोद कुमार राम, हरिहर कुमार मेहरा आदि उपस्थित रहे।