-युवाओं को प्रेरित करने वाली कार्यशाला में हुए शामिल
बक्सर खबर। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं और छात्रों के लिए रविवार को शहर में प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए बिहार के तेज तर्रार आइपीएस पदाधिकारी विकास वैभव (आईजी ) पहुंचे।
शहर के एमपी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सफल वही होता है। जो अच्छा सोचता है, बेहतर करने का संकल्प लेता है। अगर आप अच्छाई को चुनेंगे तो सफल बनेंगे। हर व्यक्ति का दायित्व है। वह अपने राष्ट्र निर्माण में योगदान करें। और विकास तभी संभव है। जब हम लड़ना छोड़ सृजन में योगदान करें। जो एक दूसरे से लड़ते रहेंगे वे विकास नहीं कर सकते। युवाओं को तो इस तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए।
बिहार की संस्कृति ज्ञान, शौर्य एवं कर्मनिष्ठा की मिसाल रही है। युवाओं को हमेशा उसी तरफ प्रेरित रहना चाहिए। हम और आप जहां मौजूद हैं। वह ज्ञान की धरती है। अपने अतीत को जानने से प्रेरणा मिलती है। अपने-आप को उससे हमेशा जोड़कर रखें। कार्यक्रम का संयोजन राज कोचिंग सेंटर के राजेश चौबे ने कराया था। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने छात्रों की स्कील टेस्ट के लिए प्रतियोगिता कराई थी। जो छात्र सफल रहे उन्हें विकास वैभव के हाथों सम्मानित कराया गया।