मौके पर मौजूद गोदाम के कर्मियों ने की रक्षा
बक्सर खबर। खाद की किल्लत से उग्र किसानों ने शुक्रवार को तीयरा बाजार के इफको प्रबंधक के साथ मारपीट की। हुआ यूं कि जितनी खाद उपलब्ध थी वह बांट दी गई। जिनको नहीं मिला वे उग्र हो गए। सेंटर के प्रभारी अभिषेक कुमार का कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे। बात बिगड़ता देख सेंटर के सभी पल्लेदार मौके पर पहुंच गए। कर्मियों ने उन्हें किसी तरह बचाव कर बाहर निकाला। इस घटना के बाद डरे सेंटर के मैनेजर अभिषेक कुमार ने राजपुर थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई।
पूछने पर सेंटर के मैनेजर ने बताया कि एक दिन पहले प्रशासन की मदद से खाद की बिक्री की गई। जो देर रात तक चली। बचे हुए स्टॉक को अगले दिन हम लोगों ने बांटना शुरू किया स्टॉक खत्म होने के बाद वे लोग मुझे बहुत भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। वहां मौजूद लेबरों ने किसी तरह से मेरी जान बचाई। जिसकी लिखित सूचना हमने राजपुर थाने को दिया । हालांकि पुलिस के अनुसार उन्होंने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। क्योंकि वे किसी को पहचानते नहीं हैं।