काजीपुर में लजीज व्यंजनों से सजी दस्तरखान पर उमड़ा जनसैलाब बक्सर खबर। जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत काजीपुर गांव में शनिवार को इश्क-ए-मोहम्मदिया कमेटी की ओर से आयोजित भव्य इफ्तार पार्टी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी झलक देखने को मिली। सांझ ढलते ही रोजेदारों और मेहमानों का जनसैलाब दस्तरखान पर उमड़ पड़ा, जहां तरह-तरह के लजीज व्यंजन सजे थे। खजूर, फल, शरबत से लेकर पारंपरिक व्यंजनों और मिठाइयों तक, हर जायके ने इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया। इस इफ्तार महफिल में विभिन्न समुदायों के लोगों की गर्मजोशी और भाईचारे की भावना देखते ही बन रही थी। मोहब्बत और सौहार्द के इस रंगीन माहौल ने साबित कर दिया कि गंगा-जमुनी तहजीब की रौशनी आज भी बरकरार है।
इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम हाफिज फरीद आलम ने कहा कि रोजेदारों की दुआएं इस वक्त जरूर कबूल होती हैं। उन्होंने बताया कि इफ्तार के दौरान रोजेदार अल्लाह के हुक्म का इंतजार करता है, जो संयम और श्रद्धा का प्रतीक है। समाजसेवी व शिक्षाविद काजी उजैर आलम ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गांव के युवाओं ने मिलकर भाईचारे की मिसाल कायम की है। यह आयोजन आपसी सौहार्द और एकता को मजबूत करने का एक बेहतरीन प्रयास है, जो हर साल ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जाता है।