‌‌‌ अवैध पटाखा जब्त, दो लोग हिरासत में

0
287

-डुमरांव में एसडीएम ने चलाया जांच अभियान
बक्सर खबर। बगैर लाइसेंस के पटाखा बेचना और बनाना गैर कानूनी है। शनिवार को इसके खिलाफ डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज ने जांच अभियान चलाया। उन्होंने पुराना भोजपुर और नया भोजपुर व डुमरांव में चलाए गए अभियान के दौरान पटाखे भी जब्त किए और दो लोगों को हिरासत में लिया गया। साथ ही सभी को हिदायत दी गई।

डुमरांव में प्रशासन द्वारा जब्त पटाखे

इस तरह गलत कारोबार नहीं करें। वहीं दूसरी तरफ बक्सर नगर में खुली पटाखा दुकानों की फायर ब्रिगेड की टीम ने जांच की। सभी दुकानदारों को समझाया गया। अपने पास जरूरी अग्निशामक का सामान जैसे बालू की बाल्टी, पानी, आग बुझाने का सिलेंडर आदि रखे। घनी आबादी के मध्य दुकान चलाने वालों को ऐसी सावधानी रखनी जरूरी है। अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here