– सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाने का निर्देश
शहर के शहर के सौंदर्यीकरण लिए जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक
बक्सर खबर। शहर को पर्यटक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने के लिए जरूरी है यहां की मौजूदा अव्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को विशेष बैठक की। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, डुमरांव, अंचलाधिकारी बक्सर, डुमरांव एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव को दिया।
बक्सर शहरी क्षेत्र के नहरों के किनारे अवैध झुग्गी झोपड़ी को हटाने का भी निर्देश दिया गया। सभी अतिक्रमणकारियों को सरकारी अतिक्रमित भूमि खाली करने हेतु नोटिस देने का सख्त निर्देश दिया गया। इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर भी सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। बक्सर-इटाढ़ी पथ से मठिया मोड़ तक की तरफ, सोन-केनाल पथ के दोनो तरफ, बुनियादी केन्द्र बक्सर से आई0टी0आई0 मोड़ तक के सड़कों के चौडीकरण एवं नवीनीकरण का प्रस्ताव विभाग में भेजे जाने की जानकारी कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल ने दी। बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट तक नवनिर्मित सड़क के किनारे सौदर्यीकरण हेतु योजना बनाने का निदेश सिटी मैनेजर को दिया गया।
इसमें वेंडरों के लिए जगह, पार्किंग के लिए जगह एवं खुली जगह के साथ-साथ फूलों के पौधों को भी लगाये जाने की योजना है। स्ट्रीट लाइटों को भी मरम्मति करवाने को कहा गया। शहरी क्षेत्रों में सड़क किनारे ठेला लगाने वालों का सर्वे करवाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव को दिया गया। ठेला लगाने वालो को नगर परिषद अपनी तरफ से नम्बर वाला प्लेट निर्गत करेगा। बैठक में जिले की जर्जर सड़कों, कचरे के प्रबंधन पर भी विशेष चर्चा हुई, इस दौरान दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, डीडीसी योगेश कुमार सागर उपस्थित थे। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के हवाले से दी गई।