-डीएम ने किया शुभारंभ, कहा पार्किंग की होगी व्यवस्था
बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड में अवैध अतिक्रमण पर नकेल लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इस सड़क में दोनों तरफ रेलिंग लगाई जा रही है। सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने इस योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने मीडिया के पूछने पर कहा कि शहर की चौड़ी सड़क है। लेकिन, सड़क किनारे और मध्य में वाहन खड़े करने से लोगों को परेशानी होती है। फिलहाल किनारे रेलिंग लग रही है।
इसके उपरांत मध्य में भी डिवाइडर उंचा किया जाएगा। जिससे सड़क में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उनसे मीडिया ने सवाल किया। प्रतिबंध को ठीक है। पार्किंग को लेकर क्या इंतजाम हो रहा है। क्योंकि इसके न होने से परेशानी हो रही है। डीएम ने कहा उसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। जल्द ही उसका समाधान होगा। इस दौरान नगर प्रशासक सह एडीएम प्रीतेश्वर प्रसाद, एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व नप पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम मौके पर मौजूद रहीं।