-स्थानीय लोगों ने कहा प्रशासन को सूचना देने बाद भी अधिकारी मौन
बक्सर खबर। कर्मनाशा नदी से बालू का अवैध खनन जारी है। सूचना के अनुसार राजपुर थाना के सोनपा गांव के समीप छेरा घाट से खनन का काम हो रहा है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने खनन पदाधिकारी व जिला प्रशासन को भी दी है। बावजूद इसके प्रशासन इस पर पूरी तरह खामोश है। ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में यह दिख रहा है कि कुछ नाव मौके पर मौजूद है। जिसके सहारे बालू किनारे लाया जा रहा है।
वहां कुछ ट्रैक्टर भी लगे हैं। जो वहां से बालू की ढुलाई कर रहे हैं। यह नजारा 3 अप्रैल को किसी ने अपने मोबाइल फोन से बनाया है। जिसका क्लीप अधिकारियों और मीडिया के लोगों को भी उपलब्ध कराया गया है। इतना सब कुछ होने के बाद भी वहां प्रशासन की टीम नहीं पहुंची। जिसकी वजह से लोग यह चर्चा कर रहे हैं। इसमें कहीं प्रशासनिक अधिकारियों का भी मिली भगत तो नहीं है। जो लोग ऐसा कारोबार कर रहे हैं। वे भी स्थानीय हैं, जिसकी वजह से कोई खुलकर उनके सामने नहीं आ रहा। लेकिन, इस अवैध धंधे की शिकायत प्रशासन तक पहुंच रही है।