बक्सर खबर। चौसा
चौसा में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने छापामारी की। यहां चलने वाले अवैध आरा मिलों की जांच के दौरान दो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई। वन अधिकारी भोजपुर क्षेत्र के नेतृत्व में गठित टीम ने हादिपुर के शिवनारायण एवं नरबतपुर के रामपति चौधरी के मिल को अवैध पाया। कार्रवाई को अमली जामा पहनाते हुए वन विभाग ने इनके पूरे मिल को उखाड़ दिया।
जेसीबी और ट्रैक्टर के सारा सामान वहां से उठा लिया गया। यह कार्रवाई आज गुरुवार की दोपहर में हुई। ज्ञात हो कि चौसा में जिले के सर्वाधिक आरा मिल चलते हैं। जहां लड़की काटने, चीरने का कारोबार होता है। विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।