नावानगर इलाके में काव नदी से अवैध बालू खनन का सिलसिला जारी

0
468

-मनहथा गांव के समीप चल रहा है लंबे समय से गोरख धंधा
बक्सर खबर। नावानगर इलाके में काव नदी से बालू के अवैध खनन का खेल जारी है। ऐसा मनहथा गांव के समीप हो रहा है। हालांकि सूत्रों की माने तो यह सब प्रशासन की जानकारी में हो रहा है। कुछ ही दूरी पर नावानगर थाना है। यह कार्य दिन के उजाले में होता है। सो जाहिर सी बात है, प्रशासन की आंखों से यह मामला अनभिज्ञ नहीं है। बावजूद इसके मेलजोल के खेल में नदी से बालू निकालने का यह कारोबार मजे में चल रहा है। इसकी तस्वीर मीडिया को मुहैया करने वाले युवकों ने बताया कि यहां ट्रैक्टर लगाकर सबकी आंखों के सामने प्रतिदिन यह काम चलता है।

अगर कोई पुलिस को सूचना भी देता है तो उल्टे उसे ही पुलिस अपना दुश्मन मान किसी न किसी केस में फंसा देती है। इस लिए वरीय अधिकारी इस मामले में संज्ञान ले तो यह खेल बंद हो सकता है। कुछ अन्य स्रोतों ने बताया कि बारिश का मौसम आ चला है। ऐसे में कुछ दिन के लिए इस व्यवस्था पर विराम संभव है। लेकिन, प्रशासनिक अधिकारी यह जान लें। जिले में इस तरह का खेल चलता रहता है। भले ही बड़े हाकिमों को इसकी भनक नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here