– सिविल सर्जन अब रोज लेंगे ऑनलाइन हाजरी
बक्सर खबर। डीएम की जांच में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की कलई खुल गई। अस्पताल में न डाक्टर मिले न कर्मी। यहां तक की रजिस्ट्रेशन काउंटर भी नहीं खुला था। स्वयं पूरी व्यवस्था का हाल देख चुके डीएम अमन समीर ने जो आदेश जारी किए हैं। उसके बाद पूर स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। आइए आपको बताते हैं। कैसे और क्या हुआ। मंगलवार की सुबह 9:30 से 10 बजे के मध्य डीएम इटाढ़ी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।
निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाए गए। निबंधन काउंटर भी खाली पड़ा था। बाहर मरीज बैठे स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार कर रहे थे। (खबर में दी गई तस्वीरों को देखकर आप पूरी स्थिति समझ सकते हैं) फिर क्या था, डीएम ने फोन लगाया और सिविल सर्जन की क्लास लगा दी। उन्हें यह निर्देश दिया। 48 घंटे के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत/प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक, पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही अनुपस्थित चिकित्सक, पदाधिकारी एवं कर्मियों का अप्रैल माह का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया। आज अपराहन 5:00 बजे तक इटाढी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे कि यह परिस्थिति क्यों उत्पन्न हुई। डीएम ने निर्देश दिया, प्रतिदिनि सिविल सर्जन स्वयं प्रातः 8:00 बजे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से वीडियो कॉल के माध्यम से सीएससी/पीएचसी में सभी कर्मियों की उपस्थिति संबंधी विवरणी प्राप्त कर प्रत्येक दिन प्रातः 9:00 बजे तक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से औचक निरीक्षण कराएं एवं निरीक्षण का सप्ताहिक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।
Ati sundar Buxar district ke sabhi hospital ka yahi hal hai ye koi nai bat nahi hai sabhi hospital me jach honi chahiye ab lagta hai ache din aa jayega