-वीडियो बनाने के आरोप में पोलिंग एजेंट हिरासत में, बुजुर्ग को पीटा
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव के दौरान किसी बूथ पर कोई हंगामा न करे। इसके लिए पुलिस ने सख्त रणनीति बनाई। लाखनडेहरा के बूथ नंबर 217 ग्राम अमथुआ में कुछ लोगों ने पुलिस वालों ने डंडे चलाए। हालांकि इस दौरान किसी को हिरासत में नहीं लिया गया। वहीं नुआंव पंचायत के बूथ नंबर 169 ग्राम ढेका पर एक पोलिंग एजेंट वीडियो बना रहा था।
इस आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस तरह की हल्की झड़प कुछ जगह देखने को मिली। लेकिन, सख्ती के कारण हर तरफ शांति दिखी। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि चुनाव के दौरान मनमानी को देखते हुए शरीफ लोग बूथ तक जाने में भी डर रहे हैं। कुल मिलाकर डुमरांव प्रखंड का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।