बक्सर खबर। जिले में कृषि विभाग का अपना भवन नहीं था। लंबे समय से वह बाजार समिति के प्रशासनिक भवन में चल रहा था। लेकिन अब उसका अपना कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को उसका उद्घाटन किया। साथ ही कई अन्य योजनाओं का एकिकृत शुभारंभ व उद्घाटन किया। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बिहार कृषि के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रहा है। हमारी सरकार इस क्षेत्र में बहुत काम कर रही है। यहां का कृषि कालेज और जिला कृषि भवन उसी की देन है।
केन्द्र की भाजपा सरकार भी पूरे देश के किसानों के लिए बेहतर काम कर रही है। खरीफ फसल का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने की योजना चल रही है। इतना ही नहीं हमारे बिहार में टमाटर, अमरुद व भिंडी की पैदावार दूसरे प्रदेशों से कहीं ज्यादा होती है। लेकिन उसे पांच-दस रुपये में बेचने को मजबूर हैं। हम ऐसा एप लाने वाले हैं। जहां किसान स्वयं अपने उत्पाद की जानकारी देंगे। बाजार के कारोबारी स्वयं उनसे संपर्क कर सौदा कर लेंगे। किसान को बड़ा बाजार मुहैया कराने के लिए बड़े स्तर पर काम हो रहा है। जिसका सीधा लाभ हमारे किसान भाइयों को होगा। मौके पर उनके साथ भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, नवीन राय समेत अनेक लोग मौजूद थे।