चोरों ने खोल दिया बंद घर का ताला, ले भागे लोखों का सामान

0
439

बक्सर खबर। मुरार थाना क्षेत्र के रेवटियां गांव में चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित जय प्रकाश सिंह ने आज रविवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। उसने बताया निजी काम से आरा गया था। घर बंद था। पड़ोस के लोगों ने सूचना दी। आपके घर में चोरी हो गई है। आया तो नजारा देख दंग रह गया। राड के सहारे घर का ताला तोड़ चोर अंदर दाखिल हुए थे। कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में लाखों रुपये नकद मौजूद थे।

समरसेबूल कराने के लिऐ बैंक ऑफ बड़ौदा से 97 हजार रुपये एक तारीख को निकाला था। इसके अलावे 65 हजार रुपये खेत का मालगुजारी मिला था। अलमारी को रॉड लगाकर तोड़कर दो सिकडी, चार अंगूठी, मेरी पत्नी का सोने की बनी चुडी, गले का हार, मंगलसूत्र, झुमका, वाली सहित नकद एक लाख पैसठ हजार रुपये लेकर निकल गए है। जिसकी किमत लगभग साढ़े छह लाख के करीब होगी। प्रभारी थानाध्यक्ष नथुनी पासवान ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here