‌‌‌ डुमरांव के कई इलाकों में दोपहर के वक्त गुल रहेगी बिजली

0
303

-दोपहर 12 से तीन बजे तक चलेगा मरम्मत का कार्य
बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल के कई इलाकों में आज रविवार की दोपहर 12 से तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों ने दी है। सूचना के अनुसार सिमरी, प्रताप सागर, केसठ व मुरार के पावर सब स्टेशन तीन घंटे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा डुमरांव सब स्टेशन में लगा 50 एमवीए का ट्रांसफार्मर भी बंद रहेगा।

पिछले दिनों सिमरी के 33 केवी सब स्टेशन में खराब आई थी। वहां हुए शार्ट सर्किट के कारण कई उपकरण को नुकसान हुआ था। उसका प्रभाव डुमरांव सब स्टेशन तक पड़ा। उसकी मरम्मती के लिए आज सट डाउन किया जा रहा है। लोगों से आग्रह किया गया है। वे दोपहर 12 बजे से पहले आवश्यक कार्य निपटा लें। जैसे पानी वगैरह भर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here