-11 को नाम वापसी के बाद होगा चुनाव चिह्न का आवंटन
बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड की 16 पंचायतों में पांच पदों के लिए कुल 1945 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। पिछले दो दिनों से इन पत्रों की जांच का कार्य चल रहा था। जिसमें से एक मुखिया उम्मीदवार समेत कुल 28 आवेदकों का नामांकन फार्म रद्द हो गया हैं। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य के 18, पंचत के 9 एवं भदार पंचायत से मुखिया पद के एक उम्मीदवार को पर्चा अस्वीकृत किया गया है।
क्योंकि इनके फार्म में कई त्रुटियां मिली थी। फिलहाल इस प्रखंड में कुल 1917 उम्मीदवार शेष बचे हैं। लेकिन, 11 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि है। उसके बाद यह पता चलेगा कि किसी पंचायत में कितने उम्मीदवार शेष रह जाते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें। नावानगर प्रखंड की 16 पंचायतों के लिए 24 अक्टूबर को मतदान होगा। यहां कुल 226 मतदान केन्द्र एवं 6 सहायक बूथ बनाए गए हैं। जिन पर एक लाख 26 हजार 313 लोग अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।