बक्सर खबर। नव वर्ष जिले के लिए अच्छा और सुख-शांति वाला हो। इस कामना के साथ लोगों ने उत्साह पूर्वक नव वर्ष मनाया। जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर परिवहन मंत्री तक ने पूजन किया। डुमरांव के जंगली बाबा शिवमंदिर का नजारा देखने लायक था। वहां परिवहन मंत्री संतोष निराला पहुंचे। उन्होंने रूद्राभिषेक किया और जिले के अमन-चैन के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की। नव वर्ष होने के कारण जिले के सभी मंदिरों में भीड़ देखी गई।
डीएम ने कहा केन्द्रीय विद्यालय को भूमि दिलाने का होगा प्रयास
बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह भी मंगलवार को डुमरांव जगली शिवमंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। मीडिया से पूछने पर उन्होंने कहा नव वर्ष जिले के लिए शुभ हो। ऐसी हमारी कामना है। कुछ और चर्चा करने पर उन्होंने कहा इस जिले में जमीन की कमी के कारण बहुत से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जैसे यहां केन्द्रीय विद्यालय भूमि के अभाव में उपेक्षित है। हमारा प्रयास होगा इस वर्ष प्राथमिकता के आधार पर उसकी व्यवस्था हो।
राज परिवार और डीएसपी ने भी की पूजा
बक्सर खबर। नव वर्ष पर बहुत से लोग जंगलिया बाबा शिवमंदिर पहुंचे। इसमें डुमरांव राज परिवार और डुमरांव डीएसपी केके सिंह भी नजर आए। वैसे पूरे दिन आने-जाने वालों को सिलसिला लगा रहा। इन प्रमुख लोगों में राजपरिवार के युवराज चन्द्र विजय सिंह, मानविजय सिंह, राज सिंह उर्फ मनोज सिंह, सदर एसडीओ केके उपाध्याय, राज्य सभा सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नरायण सिंह उर्फ दादा के प्रतिनिधी मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार, राजकुमार, सुनिल कुमार ने साथ परिवार के जंगली शिवमंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर में घंटों चले रूद्राअभिषेक व हरर्कितन में भक्ति भाव से पूजा अर्चना की।