नप में भष्टाचार के खिलाफ नविस ने निकाला अर्थी जुलूस

0
117

बक्सर खबर: डुमरांव नगर विक्रय समिति ने शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा. कुमार बिरेन्द्र का अर्थी जुलूस निकाल पुतला फूंका। पुतला दहन का यह आयोजन नप प्रशासन के तानाशाही, घुसखोरी व कमीशनखोरी के खिलाफ किया गया था। इस दौरान समिति ने सीटी मीशन मैनेजर राजेश कुमार को हटाने की मांग की। समिति के द्वारा पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि वे वर्ष 2014 से ही फुटपाथियों के लिए आई-कार्ड बनवाने, उचित व स्थायी वेडिंग जोन बनवाने, फुटपाथियों का बीमा करवाने, फुटपाथी दुकानदारों को नप द्वारा लोन देने, स्वास्थ कार्ड बनवाने आदि मांगों के समर्थन में आंदोलनरत है।

जबकि इस दौरान नगर परिषद प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को लगातार अनसुना किया जाता रहा है। फुटपाथियों ने बताया है कि नप प्रशासन के उदासीनता से हाईकोर्ट का आदेश भी बेअसर हो रहा है। पुतला दहन में बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदार शामिल हुए। पुतला दहन में समिति के मिंटू हाशमी, राजेन्द्र पाल, शमीम मंसूरी, नन्हकी देवी, गायत्री देवी सहित कई अन्य फुटपाथी शामिल थे। दूसरी तरफ नप के कार्यपालक पदाधिकारी डा. कुमार बिरेन्द्र ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई अन्य आरोप लगा पांच नामजद तथा 30 अज्ञात फुटपाथियों के खिलाफ डुमरांव थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here