सारीमपुर इलाके में हो रही है गंगा बालू की अवैध निकासी

0
515

बक्सर खबर। गर्मी के दिनों में गंगा से बालू निकालने का अवैध करोबार जिले के कई इलाकों में होता है। अब यह धंधा सारीमपुर इलाके में हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि रात होते ही ट्रैक्टर द्वारा निकासी शुरू हो जाती है। यह सिलसिला अहले सुबह तक चलता है। उसे जगह-जगह स्टोर किया जाता है। फिर ग्राहक और जरुरत के हिसाब से दिन में उसकी बिक्री होती है। यह गोरखधंधा पिछले दो माह से जारी है। ऐसा ही खेल कृतपुरा घाट से हो रहा था। लेकिन, उसकी सूचना कुछ लोगों ने मीडिया को दी।

तब सदर एसडीओ ने रात में रेड की और मौके से ट्रैक्टर समेत बालू की निकासी कर रहे लेागों को हिरासत में लिया था। लेकिन, सारीमपुर में यह कारोबार बदस्तुर जारी है। वैसे जिले में खनन विभाग के अधिकारी भी तैनात हैं। जो पुलिस वालों के फोन पर थाने-थाने घुमते हैं। लेकिन, स्वयं कहां नजर रखनी है। इससे अनजान बने रहते हैं। क्योंकि उन्हें पता ही है। पुलिस जहां कहेगी, वहीं जाना है। तो जनाब सारीमपुर इलाके में भी नजर दौड़ाइए। इस अवैध कारोबार पर रोक लगाइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here