बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह रविवार को न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे। वहां उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को उन्होंने एक साथ पढ़ाया। जैसे शिक्षक किसी बहू वर्गीय कक्षा में पढ़ाता है। उसी तरह उन्होंने एक साथ सबको अपने संबोधन से बांध लिया। पहले बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्हें देश और राष्ट्र के बारे में नैतिकता का बोध कराया। फिर लगे हाथ अभिभावकों को बाल विवाह और दहेज न लेने की बात कहते हुए मार्मिक अपील की।
साथ ही स्कूल के शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कही। अपने संबोधन के पूर्व उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और फिर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक सच्चिदानंद सिन्हा ने आगे के कार्यक्रम को संभाला और बताया यह विद्यालय का नौवां स्थापना दिवस समारोह है। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हमारे छात्रों का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। वह हमारे लिए उत्साह व प्रेरणा से कम नहीं है।