सती घाट पर लाल बाबा सरकार के स्मृति में आयोजित श्रीराम कथा बक्सर खबर। परम पूज्य लाल बाबा सरकार के 18 वां निर्वाण दिवस पर आयोजित श्रीराम कथा के दूसरे दिन गुरुवार को जगद्गुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज ने कहा कि जहां राम होंगे या राम की कथा होगी, वहां हनुमान जी आएंगे ही आएंगे। इसलिए हनुमान की कृपा चाहते है, हनुमान जी को बुलाना है तो आप हनुमान जी की पूजा नहीं बल्कि रामायण पाठ और राम कथा कराइये। हनुमान को भगवान राम ने धरती पर इसलिए छोड़ा ताकि धर्म की रक्षा हो सके। इसलिए हनुमान ब्रह्माण्ड में हर तरह विचरते रहते है। लेकिन उनको जहां श्रीराम कथा, रामायण पाठ सुनाई देता है, वहां जाने से अपने आपको रोक नहीं पाते। इसलिए जहां भी रामायण पाठ होता है वहां हनुमान जी किसी न किसी रूप में पहुंच ही जाते है। क्योंकि रामायण में लिखा है जहां जहां राम कथा होगी, वहां वहां हनुमान की उपस्थिति होगी।
उक्त बातें स्थानीय सती घाट स्थित लाल बाबा आश्रम परिसर में लाल बाबा सरकार के स्मृति में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान कथावाचक आचार्य गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज ने कही। कार्यक्रम का समापन 27 दिसंबर भव्य भंडारा के साथ होगा। अपराह्न एक बजे से संध्या पांच बजे तक कथा का रसपान प्रतिदिन श्रद्धालु करते हैं। आश्रम के महंत सुरेन्द्र जी महाराज के सानिध्य में कथा व्यास चिंताहरण जी महाराज, जदयू नेता आजाद सिंह राठौड़, बबलू तिवारी, नीरज सिंह, मनोज वर्मा, गणेश उपाध्याय,पुना बाबा, लल्लू वर्मा, रंजीत राय, राकेश वर्मा, लल्लू वर्मा,रतन शर्मा, रंजीत राय,राजू वर्मा,छोटू उपाध्याय समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।