बक्सर खबर। प्रशासन ने पूर्व सूचना के अनुसार बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। ज्योति चौक से लेकर स्टेशन तक पहले चरण में यह अभियान चला। इस वजह से पूरे दिन स्टेशन रोड में अफरातफरी का माहौल रहा। जैसा की मीडिया ने पहले की खबर प्रकाशित कर लोगों को आगाह कर दिया था।
जिलाधिकारी का निर्देश है स्टेशन रोड व नगर भवन के आस-पास अतिक्रमण करने वाले अपनी दुकानें हटा लें। बावजूद इसके जिन लोगों ने इसकी अनदेखी की। उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी। लेकिन प्रशासन ने यहां हमदर्दी दिखाई। किसी का सामान जब्त नहीं किया। नगर परिषद पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम पहुंची।
सभी को घंटे भर का समय दिया गया। लोगों ने अपना सामान हटा लिया। लेकिन इस दौरान कइयों ने चालाकी दिखाई। इस तरफ का सामान हटाकर सड़क के दूसरे तरफ रख दिया। लेकिन उन सभी को चेतावनी दी गई। अगर आपने आगे भी यही क्रम जारी रखा तो आपके विरुद्ध जुर्माना होगा। पाठकों को यह ज्ञात होगा चार दिन पहले जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने खनन की बैठक में इसकी हिदायत दी थी।