आगरा से दरभंगा जा रही कंटेनर वीर कुंवर सिंह सेतु पर पकड़ी, चालक गिरफ्तार बक्सर खबर। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्कर शराब की आपूर्ति के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हालांकि, उत्पाद विभाग की सख्ती से उनके मंसूबों पर पानी फिर रहा है। ताजा मामले में वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक कंटेनर को जब्त किया, जिसमें फर्नीचर के बीच गुप्त तहखाने में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर लाई जा रही थी। रविवार को स्थानीय वीर कुंवर सिंह सेतु पर नियमित जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक कंटेनर को रोका।
स्कैनर से जांच के बाद कंटेनर में बोतल जैसी आकृति दिखाई दी। जब गहन तलाशी ली गई तो चालक की सीट के पीछे एक गुप्त तहखाना मिला, जिसमें 99 कार्टन 1188 बोतल , मात्रा – 1188 × 750 एम एल = 891.00 लीटर विदेशी शराब एवं एक पेटी बीयर, मात्रा 24×500 एम एल= 12.00 लीटर छुपाई गई थी। कंटेनर के साथ एक अभियुक्त धर्मेंद्र मेहरा, पिता योगी मेहरा, मंझौरा, थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि कंटेनर आगरा से दरभंगा ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो बिहार में शराब की आपूर्ति करता है। खास बात यह थी कि शराब को छिपाने के लिए कंटेनर में सोफा, अलमारी और अन्य लकड़ी के फर्नीचर रखे गए थे। त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “शराब तस्करी को रोकने के लिए सघन तलाशी और जांच की जा रही है। पुलिस की सक्रियता के चलते कई मामलों का खुलासा हुआ है और आगे भी हमारी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है।” उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है