बक्सर खबर। राजस्व नहीं जमा करने पर चार ईट भठ्ठा मालिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। मामला सिमरी थाना के एकौना व पाण्डेयपुर मौजा का है। जहां खनन निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने तीन लोगों पर राजस्व चोरी के तहत मामला दर्ज कराया है। जिसमें सिंह ने बताया कि वर्ष 2017-2018 का राजस्व जमा किये बगैर ईंट भठ्ठा चला रहे हैं।
जिन संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। उनमें विशाल ईट उद्योग के भरत राय, ईंट उद्योग के मुन्ना राय एकौना, खंधरापाण्डेय पुर ईंट उद्योग के मालिक मीना दूबे पर है। सभी को कई बार नोटिस भेजा गया। परन्तु वह राजस्व जमा नहीं किये जिसके बाद विभाग ने एफआईआर दर्ज कराया है। सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।