बक्सर खबर : लायन्स क्लब के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को शहर में हुई। जहां उपस्थित सदस्यों ने आपस में विमर्श किया। जिले में शहर एक है और बारह गावं ग्यारह सौ। क्यों नहीं हम शहर की जगह गांव में जाकर गरीब और जरुरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करें। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव की सराहना की। अगले दिन मंगलवार को लायन्स क्लब के सदस्य पहुंचे जासो गांव। वहां शिविर लगा दलित और असहाय लोगों के बीच डेढ़ सौ कंबल का वितरण किया गया।
गांव वाले खुश, शहर में कुछ ऐसे भी लोग हैं। जिन्हें अपने आस-पास बसे गरीब लोगों की चिंता भी है। सबने इसकी प्रशंसा की। लायन्स क्लब के सदस्यों ने बताया अब हमारी योजना है। आगे से जन सेवा का कार्य गांवों में किया जाएगा। वितरण समारोह में निगम पांडेय, विनय कुमार, मो. जमील, प्रदीप जायसवाल, अतुल मेहरोत्रा, सुरेश संगम, अमित केजरीवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।