बक्सर खबर: मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से चार लोगों के झोपड़ीनुमा मकान जल कर राख हो गया। वहीं शादी के घर में कोहराम मच गया। जिसके साथ पीड़ित परिवारों के लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गई। घटना अंचल के गायघाट पंचायत छोटका सिंहनपुरां गांव में हुई। परिवारिक सूत्रों कि अगलगी की घटना मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुई। जब केदार मिश्रा के घर एक महिला झोपड़ी में खाना बना रही थी। उसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते चार लोगों के झोपड़ी में आशियाने समेत लाखों की संपत्ति जलाकर राख में तब्दील कर दिया।
आग की लपटें उठ देखे ग्रामीणों इकट्ठा हुए और आस-पड़ोस के चापाकल तथा समरसेबल के सहयोग से गांव के युवकों द्वारा आपको काबू में करने की प्रयास किया गया। वही घटना स्थल पर मौजूदा पंचायत के बीडीसी अजय ओझा के अग्निशामक दल को सूचना दी। अग्निशमन की टीम जब तक पहुंची तब तक माधव मिश्रा, केदार मिश्रा, अक्षयवर मिश्रा, गोरख मिश्रा के मकान समेत दो बाइक, डीजे, बर्तन, वस्त्र खाने-पीने की वस्तुएं तथा अन्य लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर राख में तब्दील हो गया था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार मचने लगा। महिलाए रोने लगी। पीडित केदार मिश्र के पुत्र का तिलकोत्सव का दिन आज मंगलवार को ही रखा गया था। इन्हीं के घर से आग लगी भी लगना शुरू हुआ है। वहीं अंचलाधिकारी आमोद राज के ने बताया कि सीआई कमला प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की।