-शराब, गांजा व हथियार बरामद कर उपस्थित हुए थानेदार
बक्सर खबर। जिले के नए पुलिस की पहली क्राइम बैठक रविवार को हुई। यहां पहुंचने से पहले जिले के कई थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में पूरी रात धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान गांजा, शराब और हथियार बरामद करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। एसपी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार 11 किलो 750 ग्राम गांजा, एक देसी कट्टा, 74 लीटर विदेशी
शराब पिछले चौबीस घंटे में बरामद हुई और विभिन्न मामलों में वांछित कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सिमरी इलाके में बलिहार गांव से मल्लु कमकर गांजा के साथ गिरफ्तार हुए। जबकि इसी थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान आशा पड़री के रहने वाले संजय तिवारी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि सिमरी पुलिस ने एक नहीं तीन कार्रवाई की है। खदरा पांडेयपुर के रहने वाले लगन यादव को 432 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया हैं।