‌‌‌एसपी की पहली क्राइम बैठक में सह में-सह में नजर आए जिले के थानेदार

0
497

-क्राइम से जुड़े सरकारी अधिवक्ताओं को से भी मिले कप्तान  
बक्सर खबर। जिले के नए पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने रविवार को पहली अपराधी समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें सभी थानाध्यक्ष व जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। एक जनवरी को ही नए कप्तान ने इस जिले का प्रभार ग्रहण किया था। तब कुछ थानेदारों से उनका सामना हुआ था। लेकिन, इस बैठक में सबकी क्लास लगी। हालांकि पहली बैठक होने के कारण सिर्फ विषयवार समीक्षा और नसीहतों तक ही बातें हुई।

लेकिन, कप्तान के मिजाज को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष सह में-सह में नजर आए। हालांकि कुछ थानाध्यक्ष तैयारी के साथ आए थे। आने से पहले से ही शराब, गांजा व हथियार बरामद करने जैसे कार्य को उन्होंने अंजाम दिया। जिससे यह ज्ञात हो कि वे अपने इलाके में सक्रिय हैं और सरकारी फरमान के अनुरूप सतर्कता बरत रहे हैं। समीक्षा के दौरान उनका उत्साह भी बढ़ाया गया।

-क्राइम बैठक में शामिल सरकारी अधिवक्ता व जिले के सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष

साथ ही कप्तान ने अपराध से जुड़े मामलों की कानूनी पैरवी करने वाले सरकारी अधिवक्ताओं को भी बैठक में आमंत्रित किया था। जिससे आपराधिक कृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेज की जा सके। उनसे राय भी ली गई और लंबित मामलों से जुड़े सुझाव भी लिए गए। बैठक के दौरान एएसपी राज, मुख्यालय तथा सदर डीएसपी गोरख राम भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here