– 16 वें अधिवेशन की पुस्तक का हुआ लोकार्पण
बक्सर खबर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, बक्सर जिला इकाई की रविवार को बैठक हुई। शाश्वत पुस्तक सदन में एकत्रित सदस्यों ने मध्य कवि-गोष्ठी सह परिचर्चा का आयोजन हुआ। परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ लधुकथाकार अतुल मोहन प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आगत साहित्यकारों का स्वागत कवि, समीक्षक व परिषद के उपाध्यक्ष उमेश कुमार पाठक ‘रवि ‘ ने किया। संचालन लेखक एवं महामंत्री अश्विनी राय ‘अरुण ‘ ने किया। इस दौरान 16 वें अधिवेशन से जुड़ी प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया।
प्रदेश महामंत्री डॉ जनार्दन यादव व राष्ट्रीय मंत्री ऋषि कुमार मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से यहां से भेजी गई सभी रचनाओं को प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उपस्थित सभी कवियों ने राष्ट्र- भक्ति से ओतप्रोत कविता- पाठ किया। कविता-पाठ का शुभारंभ कवि उमेश कुमार पाठक ‘रवि ‘ ने सरस्वती वन्दना से किया। अतुल मोहन प्रसाद ने अपनी व्यंग कविताओं से सबको विस्मित कर दिया। इस अवसर पर अश्विनी राय ‘अरुण’, रामेश्वर मिश्र “विहान, कुशध्वज सिंह ‘मुन्ना’ और माहेश्वर ओझा महेश ने अपनी एक से एक सुंदर और सामयिक रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में देश-विभाजन की भयावह विभीषिका में जान गंवाने वाले निर्दोष भारतीयों के बलिदान को याद किया गया और अखंड भारत का संकल्प व्यक्त किया गया।