भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा है नगर परिषद: करतार

0
339

बक्सर खबर: डुमरांव नगर परिषद् लूट व भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। विकास की राशी का बंदर बांट हो रहा है। सफाई से लेकर शौचालय के निर्माण में घोर धांधली की गई है। आलम तो यह है कि बिना कमीशन के यहां कुछ भी नहीं होता। यह बातें प्रेसवार्ता के दौरान डुमरांव विधायक पुत्र सह जदयू नेता करतार यादव ने कही। करतार ने कहा कि नप इलाके में स्वच्छता का केवल दिखावा हो रहा है। सबसे घटिया स्तर की सफाई हो रही है। यहां ठेकेदार, पार्षद, अधिकारी सबकों हाय पैसा-हाय पैसा लगा हुआ है।

प्लास्टिक के बाल्टी व डस्टबीन के खरीदारी में पैसे का दुरूपयोग कर अपनी जेब भरी गई है। एलईडी लाइट जगह-जगह लगाई गई परन्तु प्राकलन का ध्यान नहीं दिया गया। जिससे दर्जनों लाईटें बंद पड़ी है। कारण एक रूपया किमत के समान को दस रूपया बताया गया है। जदयू नेता यही नहीं रूके उन्होंने अधिकारियों व वार्ड पार्षद पर आरोप लगाया कि योजना ओवर स्टिमेट कर बनाया जा रहा है। कई गाडियां मरम्त के अभाव सड़ रही है नप द्वारा नई गाड़ी खरीदी जा रही है। नल-जल योजना के तहत सड़क काट कर पाईप तो विछाया गया परन्तु सड़क को उसी तरह छोड़ दिया गया। कई जगह तो पाइप लिक कर रहे है तो कई जगह मशीन खराब पड़ी है। इस सबके पिछे ठेकेदार, पदाधिकारी, वार्ड पार्षद मिले हुए है। अगर नप में भष्टाचार बंद नही हुआ तो भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here