बक्सर खबर। जिले में नकली दवाएं बेचने का कारोबार चल रहा है। इसमें खुदरा ही नहीं थोक विक्रेता भी शामिल हैं। इसका खुलासा बुधवार को दवा कंपनी के अधिकारियों ने किया। शहर के उन चिह्नित ठिकानों पर दोपहर 12 बजे के लगभग छापामारी शुरु हुई। तीन दुकानों से जीवन रक्षक नकली दवाएं मिली। इस आरोप में विक्रेता समेत कुल छह लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस सिलसिले में पूछने पर ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के अधिकारियों ने बताया हम लोग पटना से आए हैं।
तीन महीने पहले से बक्सर में जांच चल रही थी। जिसमें पता चला यहां नकली दवाएं बिक रही हैं। बक्सर पुलिस के सहयोग से छापामारी शुरु हुई तो कुछ लोग पकड़े गए। जिसमें देवी फार्मा पुस्तकालय रोड से दीपक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, चंदन फार्मा से चंदन भारती, केशरी मेडिसीन से अभिषेक केशरी, श्रीमन नाराययण व आफिस केशरी को दबोचा गया है।
इन सभी दुकानों से हेपामर्ज इंजेक्शन मिला है। जो दवा लीवर शिरोसिस के इलाज में काम आती है। इसके अलावा बेटाडीन आदि दवाएं शामिल हैं। छापामारी के दौरान सदर डीएसपी सतीश कुमार भी मौजूद रहे। छापामारी के बाद पकड़ी गई आधा दर्जन दवाओं का नमूना एसपी कार्यालय मंगाया गया। एसपी अब्दुल्ला रहमान ने बताया हमें सूचना मिली। पटना से आई टीम ने प्रशासन का सहयोग मांगा। जांच में दवाएं पकड़ी गई हैं। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।